सरस्वती पंचक बनायें
(परम पूज्य गुरुदेव पं० श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रतिपादित)
सरस्वती पंचक के उपयोग :-
- बुद्धीवर्धक प्रतिभा संवर्धक I
- सिर दर्द, तनाव, उदासी, उतेजना, पागलपन, अनिंद्र, हिस्टीरिया आदि मस्तिक संबंधी रोगों पर लाभकारी I
- ह्रदय की धड़कन को सामान्य बनाता है I
सरस्वती पंचक की सामग्री :-
- ब्राह्मी
- शंखपुष्पी
- गोरखमुंडी
- मीठी बच
- शतावर
सरस्वती पंचक बनाने की विधि :-
सभी औषधियाँ समान मात्रा में लेकर खरल अथवा इमामदस्ता में पाउडर बनाएँ I
मात्रा :-
- बच्चों को आधा – आधा ग्राम सुबह शाम I
- बड़ों को 2 – 2 ग्राम सुबह शाम I
- दूध के साथ सेवन करें I
टिप्पणी :-
च्यवन प्राश, छुहारा पाक, अश्वगंधा पाक, सरस्वती पंचक भी औषधियाँ हैं, मिठाई नहीं है I अतः चिकित्सक की सलाह से उचित मात्रा में ही लिया जाए I स्वादिष्ट होने के कारण लोग सामान्यतः अधिक खा जाते हैं जो नुकसानदायक हो सकता है I