वाशिंग पाउडर बनाने का तरीका को जाने

वाशिंग पाउडर बनाने का तरीका को जाने एवं अपने गृह उद्योग की सुरुआत करें I वाशिंग पाउडर एक येसा सामान है जो हर घर में रोज उपयोग में आता है I इसके खपत के हिसाब से आप यदि देखेंगे तो बाजार में आज भी अच्छे वाशिंग पॉवर की कमी मौजूद है I आप वाशिंग पाउडर बनाने का तरीका द्वारा इस निम्नलिखित विधि को जान कर अपने घर में ही अच्छे वाशिंग पाउडर को बना सकते है, तथा बेच कर अच्छे पैसे कम सकते हैं I

वाशिंग पाउडर बनाने की सामग्री:-

  1. कपड़ा धोने का सोडा (टाटा का सोडा एस.) – 1 किलो
  2. नमक – 200 ग्राम
  3. यूरिया – 200 ग्राम
  4. मैदा – 50 ग्राम
  5. स्लरी – 200 मि.ली.
  6. रंग (इच्छानुसार कलर) – 5 ग्राम
  7. पानी – 100 मि.ली.
  8. पॉलिथीन थालियाँ – आवश्यकतानुसार

वाशिंग पाउडर बनाने का उपकरण :-

  1. बिछावन के लिए प्लास्टिक सीट
  2. प्लास्टिक बाल्टी
  3. लकड़ी का गोल डंडा (सोटा) 2-2.5 फिट लम्बा
  4. तराजू – बाट
  5. आटा छानने की चलनी
  6. सिलिंग मशीन या स्टेपलर

वाशिंग पाउडर बनाने का तरीका :

  1. प्लास्टिक सीट को फर्श पर बिछा लें I सोडे को प्लास्टिक पर छान लें I तत्पश्चात बारीक पिसे हुए यूरिया, नमक व मैदा को भी एक–एक कर सोडा के ऊपर छान लें I इन सबको अच्छी तरह एक साथ मिल लें I
    2. 100 मि.लीटर पानी बाल्टी में लें, इसमे 5 ग्राम रंग अच्छी तरह घोल लें I
    3. अब एक व्यक्ति पतली धार से स्लरी धीरे – धीरे बाल्टी में डालता जाए तथा दूसरा डंडे से अच्छी तरह चलाता रहे I डंडे से अच्छी तरह चलाते रहने व घुटाई करने से यह लेई की तरह लुगदी बन जाएगा I
    4. लुगदी बन जाने पर इसमें सोडा के साथ बनाया हुआ मिश्रण थोड़ा – थोड़ा डालकर (50-100 ग्राम) डंडे से अच्छी तरह मिलाते जाएँ जब तक सारी नमी सोखकर ठोस गीला पाउडर के रूप में न आ जाए I मिलाने के दौरान तेज रासायनिक प्रक्रिया होती है और उसमें गर्मी निकलती है, अतः हाथ से न छुएँ I
    5. बाल्टी में तैयार मिश्रण को प्लास्टिक सीट पर रखे हुए सोडा मिश्रण (पाउडर) में डालें तथा दोनों हाथ से अच्छी तरह रगड़-रगड़ कर मिक्सिंग करें ताकि कोई रोड़ी न रहने पाए I जितना अच्छा मिक्सिंग होगा, उतनी ही अच्छी क्वालिटी का माल तैयार होगा I इसे छान लें और यदि रोड़ी ऊपर रह जाती है तो उसे फिर रगड़कर मिक्स करें I
    6. इस प्रकार अच्छी तरह समान रूप से छने हुए पाउडर को इच्छानुसार तौल के अनुरूप प्लास्टिक की थैलिया में पैक करे I

वाशिंग पाउडर बनाने में सावधानियाँ :-

  1. ऐसिड स्लरी, रंग व पानी से बने हुए पेस्ट तथा रसायनिक क्रिया के दौरान मिक्चर (मिश्रण) को हाथ से न छुएँ I
    2. तेल में घुलने वाला रंग ही प्रयोग करें, रंग अच्छी क्वालिटी का हो I
    3. 10 किलो से अधिक पाउडर तैयार करने के लिए हाथ में ग्लोब्ज पहन लेना ज्यादा अच्छा है I
    4. पाउडर को रगड़कर मिक्सिंग करने के लिए विशेष ध्यान दे I

कृपया ध्यान दें:-

गृह व्द्योग की स्थापना के लिए वाशिंग पाउडर बहुत ही अच्छा विकप्ल है I साधन सुविधा का मार्गदर्शन आप के लिए यदि पर्याप्त नहीं हो तो कृपया हमें सूचित करें I वाशिंग पाउडर बनाने का तरीका एक अजमाया हुआ तरीका है आप इसको अच्छे के तैयार कर सकते हैंI

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …