आप इस विधि द्वारा शाकल्य (हवन सामग्री की) अगरबत्ती बना सकते हैं
शाकल्य (हवन सामग्री की) अगरबत्ती बनाने की सामग्री :-
- हवन सामग्री पाउडर – 1 कि.ग्रा.
- मैदा लकड़ी (पाउडर) – 1 कि.ग्रा.
- लकड़ी कोयला – 400 ग्राम
- हीना गाद – 100 ग्राम
- मस्क अम्ब्रेड – 5 ग्राम
- अम्बर सालिड – 5 ग्राम
- वेनेलिन – 5 ग्राम
- रोज क्रिस्टल – 5 ग्राम
- सींक – 1 कि.ग्रा.
- हवन सामग्री पाउडर – 1 कि.ग्रा.रोलिंग के लिए
- बटर पेपर – पैकिंग के लिए
शाकल्य (हवन सामग्री की) अगरबत्ती बनाने की विधि :-
ऊपर के तीनों (क्र० 1 से 3) सूखे पाउडर में हीनागाद, मस्क अम्ब्रेड, अम्बर सोलिड, वैनेलिन और रोज क्रिस्टल को महीन पीसकर अच्छी तरह मिलाकर डिब्बे में भरकर बंद रख दें I जब जीतनी अगरबत्ती बनानी हो, उतना ही मसाला (मिश्रण) लेकर ठन्डे पानी में रोटी के आटे की तरह गुँथे I
मसाला तैयार हो जाने के बाद अगरबत्ती बनाने व बेलने की विधि सेंटेड अगरबत्ती की विधि अनुसार ही है |
यदि सुगंधित मसाला (उपरोक्त क्रमांक 4 से 8 तक) न मिले तो नागरमोथा 50 ग्राम, कपूर कचरी 5 ग्राम एवं खस 5 ग्राम लें तथा इन सबको पीसकर मसले में मिला सकते है |