वैसलीन बनाने का तरीका को जाने
वैसलीन बनाने का सामग्री :-
- पेट्रोलियम जैली (पैराफिन) – 1 किलो
- रंग (तेल में घुलने वाला) – 5 ग्राम
- सेंट – 5 ग्राम
वैसलीन बनाने की विधि :-
- पेट्रोलियम जैली को किसी भी स्टील अथवा काँच के बर्तन में रखकर धीमी आँच में हल्का सा गर्म कर लें, ताकि पिघल जाय I
- इच्छानुसार रंग डालकर घोल दें I
- अंत में सेंट डालकर इच्छानुसार पैकिंग कर लें I
सावधानी :-
बाजार में कई ग्रेड की पैट्रोलियम जैली आती है I ऐसी जैली न लेवें जिसमें मिट्टी तेल या पेट्रोल की महक आ रही हो I