आप लिफाफा बनाने की विधि को जाने और इसे अपने घरो में बनायें |
लिफाफा बनाने की सामग्री :–
- सफेद, भूरा, या अखबार का कागज
- मैदा को लेई
लिफाफा बनाने का उपकरण :–
- कैंची
- चाकू
- पेपर कटर
लिफाफा बनाने की विधि :–
- जिस साईज का लिफाफा बनाना है उस साईज के पुराने लिफाफे के चिपके हुए भाग को पानी से हल्का गिलाकर खोलकर फैला लें |
- इसे लिफाफा बनाने वाले कागज पर रखें और उसी के अनुरूप कटिंग कर लें | एक साथ बहुत सारे कागज काटें जा सकते हैं |
- जिस तरह वह मोड़ा गया है, उसी के अनुरूप मोडकर उन्हें लेई से चिपकाकर लिफाफा तैयार कर लें |
नोट :–
छोटी उम्र के बच्चे भी लिफाफा बनाने का कार्य कुशलता से कर सकते हैं |