रुसी (डैंड्रफ) नाशक तेल व काढ़ा बनाने की विधि को जाने और रुसी नाशक तेल व काढ़ा बनायें
रुसी (डैंड्रफ) नाशक तेल व काढ़ा बनाने की सामग्री :-
- सिर में लगाने का तेल(नारियल, तिल, भृंगराज आदि) – 100 ग्राम
- किटोकोनाझोल केनाझोल 100 एम.जी. – 1 या 2 कैप्सूलअथवा फ्लूटोक्स (150 एम.जी.) – 1 या 2 कैप्सूलफ्लूटोक्स (डाबर)
रुसी (डैंड्रफ) नाशक तेल व काढ़ा बनाने की विधि :-
कैप्सूल / गोली को पीसकर सिन्थेटिक कपड़े से छान लें I फिर इसे थोड़ा तेल लेकर उसमें अँगुली के दबाव से घोल दें, क्योंकि कण बाद में घुलते नहीं हैं I फिर बाकी तेल मिला दें I