रिफिल की स्याही बनाने की विधि से आप रिफिल की स्याही बना सकते हैं
कुछ दिन प्रयोग में लाने के बाद बाल पाईट पैन के रिफिल की स्याही समाप्त हो जाती है, तब नया रिफिल बदलना पड़ता है | इन रिफिल में भरी जाने वाली बढिया क्वालिटी की स्याही नीम्र फार्मूला के अनुसार बनाई जा सकती है
फार्मूला – 1
- पोलीइयलीन ग्लायकोल – 10 ग्राम
- ग्लिसरीन – 84 ग्राम
- मिथायल वायलैत – 6 ग्राम
बनाने की विधि :-
सारे रचक अच्छी तरह एक जगह मिला लें I इससे गहरे नीले रंग की स्याही तैयार हो जाती है I
फार्मूला – 2
- अंडी का रिफाइंड तेल – 73 ग्राम
- एल्युनियम स्टीरेट – 2 ग्राम
- तेल में घुलने वाला रंग – 5 ग्राम
बनाने की विधि :–
एक साफ बर्तन में अंडी का रिफाइंड तेल उसे लेकर उसे गरम करें और फिर इसमें और फिर इसमें ‘एल्युनियम स्टीरेट’ मिला कर तब तक बराबर चलाते रहें जब तक की यह पिघलकर अरण्डी के तेल में मिल न जाय | अब इससे घुलने वाला नीला या जामिनी रंग अच्छी तरह मिला लें रिफिल में भरी जाने वाली स्याही तैयार हैं |
नोट :–
यह स्याही काफी गाढ़ी होती है और इसे एक मशीन की सहायता से ‘रिफिल’ में भरा जाता हैं |