आप फर्नीचर की दरारें आदि बन्द करने वाली ‘पोटीन’ बनायें
लकड़ी के सामान या फर्नीचर में सामान्यतः कालान्तर में दरारें पड़ जाती हैं I इन दरारों को बन्द करने के लिए नीचे दिये गये फार्मूले से तैयार की गई ‘पोटीन’ को सफलतापूर्वक काम में लाया जा सकता है I इससे दिवाली के छेद या छोटे गड्ढ़े अथवा दरार बन्द करने का भी काम लिया जा सकता है I
सामग्री :-
- प्लास्टर आफ पैरिस – 50 ग्राम
- सरेस (पाउडर) – 10 ग्राम
बनाने की विधि :-
दोनों चीजें अच्छी तरह एक जगह मिला लें I इसे टिन के डिब्बों में पैक कर उस पर प्रोयोग विधि का लेविल चिपका दें I
प्रयोग विधि :-
आवश्यकता के अनुसार यह पाउडर लेकर इसमें इतना पानी मिलाएँ जिससे कि यह मिश्रण गुंथें हुए आटे की तरह हो जाय I फिर इसे दरार या छेद अथवा गड्ढ़ों में भरकर ऊपर की सतह एकसार कर लें, फालतू पोटीन अलग कर दें I
चेतावनी :-
‘प्लास्टर आफ पैरिस’ नमी के प्रभाव से जमकर पत्थर की तरह हो जाता है I अतः इस पाउडर को नमी से बचाकर रखना चाहिए और एक बार में केवल उतना ही पाउडर गूंथना चाहिए जो उस समय काम आ जाय I अगर अधिक पाउडर में पानी मिलाया गया तो बचा हुआ मसाला फिर बेकार हो जाता है I
नोट :-
यदि इस ‘पोटीन’ को रंगीन बनाना चाहें, तो इसमें अपनी आवश्यकतानुसार खनिज रंग भी उचित मात्रा में मिला सकते हैं I