त्वचा निखार उबटन की प्रक्रिया को अच्छी तरह से जानकर त्वचा निखार उबटन बना सकते हैं
सामग्री :-
- सफेद तिल – 500 ग्राम
- चने का बेसन – 1 किलोग्राम
- हल्दी पाउडर – 200 ग्राम
- चन्दन पाउडर – 50 – 100 ग्राम
बनाने की विधि :-
सफेद तिल को साफ कर छिलके सहित खूब बारीक पीस लें I बेसन, हल्दी व चन्दन पाउडर को छानकर उसमें पिसे तिल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें I यदि आवश्यक हो तो पुनः छान लें I आवश्यकतानुसार पैकिंग कर लें I
लगाने की विधि :-
एक कटोरी पानी गर्म कर लें I दूसरी कटोरी में 2 चम्मच उबटन पाउडर लेकर उसमें धीरे – धीरे गर्म पानी डालकर अच्छी तरह मिलाकर 5 मिनट के लिए रख दें I तत्पश्चात स्नान से पूर्व यह उबटन शरीर पर अच्छे से सख्त हाथ से मलें एवं रगड़ें I चेहरे पर लगाते समय चाहें तो थोड़ी मलाई भी मिला सकते हैं I नहाने के समय साबुन न लगाएँ, बल्कि तौलिया से खूब रगड़कर शरीर को पोंछें I
सामान्यतः नहाने वाली साबुन में कास्टिक सोडा / पोटाश से जो त्वचा को नुकसान होता होता है और रूखापन आ जाता है, इस उबटन के प्रयोग से उससे बचा जा सकता है I इसके प्रयोग से शरीर की नैसर्गिक कान्ति (चमक) बढ़ती है I