सेंटेड अगरबत्ती बनाने की विधि

सेंटेड अगरबत्ती बनाने की विधि के बारे में जाने और सेंटेड अगरबत्ती बनायें

सामगी :-

  1. लकड़ी का कोलया पाउडर –   2 किलो ग्राम
  2. मैदा लकड़ी पाउडर –   1 किलो ग्राम
  3. लकड़ी का बुरादा –   500 ग्राम
  4. बाँस की सींक –   1.5 कि.ग्राम
  5. हीना पाउडर या कोयला पाउडर –   1.50 कि.ग्राम (रोलिंग हेतु)
  6. रोलिंग पेपर

सेंट की सामग्री :

  1. डी.ई.पी. आँयल   –   5 किलो ग्राम
  2. सेंट   –   500 ग्राम
  3. फैन्सी बकेट सेंट –   25 ग्राम
  4. प्लेन अगरबत्ती सूखी–जितनी लगें (लगभग 6 कि.गा.)
  5. जिलेटिन पेपर (पैकिंग के लिए)

बनाने की विधि :-

अब जितनी अगरबत्ती बनानी हो उतना हो मसाला (मिश्रण पाउडर) लेकर ठेड पानी से रोटी के आटे की तरह गुँथे | गूंथने के बाद गीला मसाला को उसी बतन में 25-20 बार ऊपर से ऊपर के तीनों (क्र० – 1 से 3) सूखे पाउडर को अच्छी तरह मिलाकर डिब्बे में भरकर रखें |पटकें | मसाला तैयार हो जाने के बाद अगरबत्ती बनाने के लिए पटरे के बीच में थोड़ा रोंलिंग पाउडर रखें | बाँस की सींक में थोंडा गीला मसाला लपेटकर और हाथ में रोंलिग़ का पाउडर लगाकर हाथ व पटरे की सहायता से अगरबत्ती पर गोलाई में लपेटें अर्थात हथेली की सहायता से पटरे पर सावधानी से हल्के – हल्के बेलें, ताकि सींक पर मसाला गोलाई में समान रूप से चिपट जाये |

अगरबत्ती बनाने के बाद उसे छायाँ में ही सुखाएँ | अच्छी तरह सुख जाने के बाद सेंट में डुबोएँ |

सेंट में डुबोने की विधि :-

सेंट को डी.ई.पी. आँवला में मिलाकर, गहरे डिब्बे में रख दें | सूखी प्लेन अगरबत्ती का सींक वाला भाग मुट्टी में पकड़कर सेंट में डुबोएँ | सेंट में डुबोने के तुंरत बाद बाहर निकालकर किसी चौड़े बर्तन या चौड़ी परात में अगरबत्ती कड़ी कर दें I सेंट पूरा खत्म हो जाने के बाद बंद डिब्बे में प्लास्टिक या जिलेतिन्म पेपर से ढककर रख दें I दूसरे दिन 20-25 ग्राम तौल के अनुसार जिलेटिन पेपर में पैकिंग करें I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …