रंग निखारक उबटन बनाने की विधि

इस रंग निखारक उबटन बनाने की विधि के बारे में जाने

सामग्री :-

  1. हल्दी बारीक पिसी हुई  –   50 ग्राम
  2. केसर –   2 ग्राम
  3. बेसन –   50 ग्राम

बनाने की विधि :-

     तीनों रचक एक जगह भली भांति मिला लें I उबटन तैयार है I इसे आवश्यकतानुसार साईज के पोलीथिन पैकिटों या शीशियों में पैक कर लें और उनके ऊपर इस उबटन को ‘प्रयोग में लाने की विधि’ की जानकारी भी अंकित कर दें I

प्रयोग :-

     जब यह उबटन प्रयोग में लाना हो तो इसकी आवश्यकतानुसार मात्रा किसी प्याले इत्यादि में निकालकर, उसमें इतनी मात्रा में सरसों का तेल भी मिला दें जिससे कि यह उबटन गाढे पेस्ट या गुँथे हुए आटे जैसी शक्ल में हो जाये I इसके बाद इसे चेहरे व त्वचा पर रगड़ – रगड़कर मलें ऐसा करने से मैल की बतियाँ – सी उतरेंगी और चेहरे व त्वचा का रंग निखरने लगेगा I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …