मैटल पालिश पाउडर बनाने की विधि

आप मैटल पालिश पाउडर बनाने की विधि जाने

सामग्री :-

  1. ट्रिपौली पाउडर –     25 ग्राम
  2. बैंटोनाइट मिट्टी –     75 ग्राम
  3. टार्टरिक एसिड –     10 ग्राम

मैटल पालिश पाउडर बनाने की विधि :-

     उपरोक्त तीनों चीजें महीन पाउडर के रूप में पीस लें और इनके मिश्रित पाउडर को अच्छी तरह लौट – पौट करके दो – तीन बार छलनी में से छान लें, ताकि इसमें मिले तीनों ‘रचक’ परस्पर अधिक अच्छी तरह तथा समान रूप से मिल जाये I मैटल पालिश पाउडर तैयार है I आवश्यकतानुसार साइज के डिब्बों या शीशियों में पैक कर लें I

प्रयोग विधि :-

     पीतल, ताम्बा या चाँदी इत्यादि धातु से बने जिस सामान की सतह को चमकाना हो उस जगह इस पाउडर को किसी गीले कपड़े की सहायता से लगाकर रगड़ें I कुछ ही देर में उस सतह पर लगी मैल या जंग इत्यादि के धब्बे इस पाउडर के प्रभाव से दूर हो जायेंगे और वह सतह चमकने लगेगी I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …