बुक बाइंडिंग करने की विधि जाने

बुक बाइंडिंग करने की विधि जाने और किसी भी बुक को फटने से रोकें

बुक बाइंडिंग करने की सामग्री :

  1. कैंची
  2. ब्लेड
  3. स्केल
  4. ब्रुश
  5. गत्ता व कागज के कटर
  6. मोटी सुई

बनाने की विधि :–

  1. यदि पुस्तक की सिलाई भी करनी हो, तो बारीक सुम्बी से तीन जगह छेदकर दोनों साइड से मोटी सुई धागे से सिलाई कर लें |
  2. पुस्तक की मोटाई को सम्मिलित करते हुए पुस्तक के साईज का लगभग 2 गुना सफेद अथवा बासी मोटी कागज लें, उसे पुस्तक के ऊपर चढ़ाकर पुस्तक की मोटाई में गोंद अथवा लेई से चिपका दें | यदि साइड से कागज कुछ बड़ा हो तो कैंची अथवा ब्लेड से सीधा काट लें |
  3. जिस पुस्तक कीबाइंडिंग करनी है, उसके साईज के दो गत्ते (आगे पीछे चढ़ाने हेतु) काट लें | फिर फोल्डिंग हेतु पुस्तक की मोटाई के हिसाब से एक ईंच बड़ा कपड़ा काट लें I कपड़े को लेई लगाकर पुस्तक की मोटाई में चिपकाते हुए दोनों ओर के गत्तों के ऊपर चिपका दें |
  4. पुस्तक पर पहले से चढाए गए कागज को लेई या गोंद की सहायता से अंदर की ओर दोनों तरफ दे गत्तों के साथ चिपका दें, ताकि कपड़ा व गत्ता पुस्तक के साथ जुड़ जाय |
  5. अब जिस प्रकार का कागज अथवा अरबी पुस्तक पर चिपकाना है – गत्ते की लम्बाई – चौड़ाई से एक – एक इंच बड़ा काटकर, गोंद या लेई की सहायता से गत्ते के ऊपर चिपका दें तथा अंदर की ओर मोड़कर भी चिपका दें |
  6. पुस्तक पर कुछ चौकोर वजनदार चीज रखकर दबा दें तथा 1 – 2 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें |

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …