बहु उदेश्यीय क्रीम बनाने की विधि

बहु उदेश्यीय क्रीम बनाने की विधि से आप यह क्रीम असानी से बना सकेंगे

बहु उदेश्यीय क्रीम, देखने में स्नो के समान होती है जो कि वास्तव में ‘कोल्ड – क्रीम’ तथा ‘वैनिशिंग स्नो’ का एक सम्मिश्रण है I इसे सभी मौसमों में प्रयुक्त किया जा सकता है और चेहरे की त्वचा के अतिरिक्त इसे हाथों तथा पैरों की त्वचा को भी कोमल तथा कान्तिमय बनाये रखने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है I इस प्रकार की ‘आल पर्पज फेस क्रीम’ तैयार करने का एक अच्छा फार्मूला यह है :-

  1. स्टीरिक ऐसिड ट्रिपिल प्रैसड –   300 ग्राम
  2. सफेद वैसलीन –   500 ग्राम
  3. लिक्विड पैराफीन –   500 ग्राम
  4. कास्टिक पोटाश –   20 ग्राम
  5. पानी –   2 लीटर
  6. सुगन्ध गुलाब या अन्य –   10 सी० सी०

बहु उदेश्यीय क्रीम बनाने का तरीका :-

     भाप से गरम होने वाली केतली या किसी अन्य बर्तन में स्टीरिक ऐसिड, वैसलीन, तथा लिक्विड पैराफिन की उपरोक्त मात्रा डालकर गरम करें, ताकि ये तीनों रचक पिघलकर आपस में अच्छी तरह घुल – मिल जायें और इनका तापक्रम लगभग 85० सैंटीग्रेड तक पहुँच जाय I

एक अन्य बर्तन में पानी तथा कास्टिक पोटाश डालकर इसका घोल तैयार करें, और इसे भी 85० सैंटीग्रेड तक गरम होने दें I जब इसका तापक्रम 85० सेन्टीग्रेड तक पहुँच जाय तो इसे पहले बर्तन में पड़े स्टीरिक ऐसिड, वैसलीन तथा लिक्विड पैराफिन के पिघले हुए गरम मिश्रण में धीरे – धीरे डालकर जायें और चलते जायें I इस प्रकार जब इसमें कास्टिक पोटाश का पूरा घोल मिला चुकें और यह मिश्रण एकजान हो चुके तो इसे बर्तन के निचे की आग बुझा दें और उसमें पड़े मिश्रण को इतनी देर तक बराबर चलाते रहें, जब तक कि वह क्रीम जैसा गाढ़ा न हो जाये I अन्त ने इसमें सुगन्ध मिलाकर आवश्यकतानुसार साईज की शीशियों इत्यादि में पैक कर लें I

नोट :-

     फेस – क्रीमें तैयार करते समय इन्हें सुगन्धित बनाने के लिए अपनी पसंद के या विशेष प्रकार के सुगन्ध मिश्रण प्रयुक्त कर सकते हैं I यह सुगन्ध जितनी मोहक तथा टिकाऊ होगी ग्राहक उसे उतना ही अधिक पसन्द करेंगे I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …