गाजर का मुरब्बा बनाने की विधि

गाजर का मुरब्बा बनाने की विधि को जाने

मुरब्बा बनाने के लिए ताजी व स्वस्थ गाजरें छाँट लीजिए | इन्हें चाकू से खुरचकर अच्छी तरह से धो लीजिए | अब छोटे – छोटे टुकड़ों में काटकर गोद लीजिए | टुकड़ों को 5 – 10 मिनट तक पानी में उबालकर मुलायम कर लीजिए तथा आवश्यकता के अनुसार चीनी लेकर सामान्य विधि से मुरब्बा तैयार कर लीजिए |

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …