कामधेनु मालिश तेल बनाने की विधि

कामधेनु मालिश का तेल एक अत्यंत ही गुणकारी औषधी है, जिसका उपयोग आप अपने परिवार में कर सकते और दर्द की समस्या से निजत पा सकते हैंI कामधेनु मालिश के तेल को बनाना बहुत ही आसान हैI आप हमारे निम्नलिखित कामधेनु मालिश तेल बनाने की विधि के द्वारा आसानी से तेल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, एवं इसे बेचकर पैसे भी प्राप्त कर सकते हैंI

कामधेनु मालिश तेल के उपयोग:-

शरीर में बाहरी किसी भी जगह दर्द होने पर आप कामधेनु तेल की मालिश करेंI अत्यधिक लाभ के लिए आप इसको गर्म बालू की पोटरी से सेंक देंI यह बहुत ही लाभकारी है इससे जल्दी ही आराम होगा I

कामधेनु मालिश तेल बनाने की सामग्री :-

  1. गोबर का रस (घोल विधि से बना) – 2 लीटर
  2. गौमूत्र – 1 लीटर
  3. काले तिल का तेल – 1 लीटर
  4. अजवायन का सत – 10 ग्राम
  5. कपूर (भीमसैनी) – 25 ग्राम

गोबर का रस निकालने की विधि :-

देशी गाय के ताजे गोबर को यदि आप साफ सूती कपड़े से थोड़ा – थोड़ा निचोड़ कर रस निकालेंगे तो यह रस बहुत ही उत्तम होगाI आप अपनी सुविधा के हिसाब से गोबर को मथ कर भी रस निकालें तो रस अधिक मात्रा में एवं सुविधाजनक तरीके से निकला जा सकता है I ध्यान रहे की कपड़ा साफ एवं सफेद हो जिससे रस की गुणवत्ता अच्छा रहेगा I

गोबर का घोल 1:1 ( गोबर के बराबर पानी ) का घोल बनाकर कपड़े में निचोड़ लें I रस ज्यादा मात्रा में निकलेगा I चुकी इस रस में पानी की 50% मात्रा होती है इसलिए इसके प्रयोग में रस दोगुना देना परेगाI

कामधेनु मालिश तेल बनाने की विधि :-

  1. पहले कपूर और अजवायन के सत को एक साथ पीसकर शीशी में भर लें I
  2. इसे फिर काले तिल के तेल में हिला – हिलकर मिक्स करें I जिससे कपूर और अजवायन का सत अच्छी तरह मिल जाए I
  3. फिर एक कढ़ाई में गोमूत्र और गोबर रस मिलकर मजबूत कपड़े से छानें I
  4. इस छने रस को तेल में मिलकर मंद – मंद आंच पर कढ़ाई में तब तक पकावें जब तक सिर्फ तेल रह जाय I
  5. ठण्डा करके छान लें, शीशी में भरें तथा इसके बाद कपूर का तेल इसमें मिलाकर खूब हिला दें I

कृपया ध्यान दें:-

कामधेनु मालिश तेल बहुत ही गुणकारी है जिसकी गुणवत्ता पर संदेह नहीं किया जा सकता है परंतु आप इसके उपयोग करने के समय ये सुनिश्चित कर लें की यह किसी प्रकार से एलर्जी तो नहीं प्रदान कर रहा हैI आप किसी भी आयुर्वेदिक औषधी के जानकर से इसको समझ कर बना सकते हैं I आप इसको छोटी-छोटी सीसी में भर कर बाजार में भी बेचकर पैसे कम सकते हैंI

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …