इनो बनाने की विधि

इनो बनाने की विधि के द्वारा आप जिस दवा को बनाते है, उसका उपयोग आप पेट की समस्याओं में कर सकते हैI यह कहीं से भी इनो ब्रांड की जानकारी नहीं हैI हमारे द्वारा प्रयोग किये गए शब्द (इनो) समझने के लिए हैं I आप निम्नलिखित विधि का प्रयोग घरेलु उपचार में हीं करें I

इनो के उपयोग

आज-कल हम सभी जी खाना खाना पसंद करते हैं वे ज्यादा मसालेदार होते हैं जो मूलरूप से पेट की समस्या पैदा करते हैं I यदि संभव हो तो हमसभी की कम से कम तेल एवं मसले का सेवन करना चाहिए I यदि आप ने किसी करना कुछ ऐसा खा लिया है जिससे आप के पेट में जलन, खट्टी डकार, पेट में भारीपन अदि समस्या शुरु हो गयी है तो प्राथमिक उपचार के तौर-पर हमारे बताये गए घरेलु नुस्खे का प्रयोग लाभकारी हो सकता है I

इनो बनाने की मुख्य सामग्री :-

  1. खाने का सोडा –   50 ग्राम
  2. साईट्रिक ऐसिड ( निम्बू सत ) या टाटरी–   45 ग्राम
  3. शक्कर–   5 ग्राम( बारीक पिसा हुआ )

सावधानी के लिए :-

यदि आप को उपरोक्त किसी भी सामान से पहले कोई एलर्जी होती है, तो कृपया इनका उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के बगैर नहीं करें I

इनो बनाने की विधि :-

सभी को अलग – अलग खरल में पीसकर बारीक पाउडर बना लें, फिर सभी को एक साथ अच्छी तरह मिलाकर बोतल / शीशी में पैक करें I

मिश्रण के सेवन की विधि :-

उपरोक्त मिश्रण आप के प्राथमिक उपचार में बहुत ही कारगर साबित होगा I आप एक चम्मच मिश्रण एक गिलास पानी में डालकर पी सकते हैं I या किसी आयुर्वेद के चिकत्सक से संपर्क कर सकते हैं I

कृपया ध्यान दें

साधन सुविधा ट्रस्ट का उदेश्य सभी को प्रकृति प्रदत्त जीवन के विषय में जानकारी देना है I आप अपने जीवन में उत्पन्न हो रही समस्याओं का प्रकृति के द्वारा बतलाये सिद्धांतों एवं व्यवस्थाओं पर आसानी से हल निकल सकते हैं I आपको यदि उपरोक्त विषय से सम्बंधित कोई और जानकारी है तो कृपया हमें सूचित करें, हम आपके सुझाव लोंगों तक पहुँचाएँगे

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …