इस हर्बल फेस पैक बनाने की विधि को जानकर हर्बल फेस पैक बनायें
हर्बल फेस पैक कई विधियों द्वारा बनाया जाता है I जैसे – मुल्तानी मिट्टी आधारित, संतरा व निम्बू आधारित, नीम आधारित व अन्य I इसमें अत्यधिक प्रचलित मुल्तानी मिट्टी आधारित फैस पैक ही है I इसको बनाने हेतु मुल्तानी मिट्टी (बारीक छना पाउडर) में चन्दन, संतरे के छिलके का पाउडर व नीम पाउडर विभिन्न अनुपात मा मिलाया जा सकता है I यह पैक सभी प्रकार की त्वचा हेतु उपयोग में लाया जा सकता है I
फेस पैक की पैकिंग विभिन्न साईज के पुच अथवा थैलियों में की जा सकती है I