आप इस रंग निखार उबटन की विधि जानकर रंग निखार उबटन बनायें
सामग्री :-
- लेनोलिन – 100 ग्राम
- सफेद वैसलीन (बी०पी०क्वालिटी) – 100 ग्राम
- बिस्मथ सब नाइट्रेट – 25 ग्राम
- ग्लिसरीन – 25 ग्राम
- जिंक एसिटेट – 1 ग्राम
- बैन्जियल एसिटेट (सुगन्ध) – 2 ग्राम
बनाने की विधि :-
लेनोलिन और वैसलीन को एक बर्तन में डालकर धीमी आंच पर गरम करें और पिघला लें I
एक साफ खरल में ग्लिसरीन, जिंक एसिटेट तथा बिस्मथ नाइट्रेट डालकर खरल करें, ताकि ये तीनों रचक आपस में समान रूप से तथा भली – भांति मिल जायें I फिर इस मिश्रण को उपर्युक्त बर्तन में पड़े वैसलीन तथा लेनोलिन के मिश्रण में मिला लें और घोटकर एक जन कर लें I अन्त में सुगन्ध के लिए ‘बैंजियल एसिटेट’ मिलाकर, आवश्यकतानुसार साईज की शीशियों में पैक कर लें I
यह क्रीम चेहरे की त्वचा पर झुर्रियों को दूर करने के लिए गुणकारी है I
नोट :- इसके फार्मूले में बताये गये दो रचक ‘जिंक –एसिटेट’ और ‘बिस्मथ नाइट्रेट’ बी०-सी० क्वालिटी वाले प्रयोग में लाने चाहिये I