मच्छरों से बचाने वाला तेल बनायें
सामग्री :-
- तिल या मूंगफली का रिफाइंड तेल – 200 ग्राम
- सिट्रोनिला आयल – 20 सी०सी०
- वर्गमोट आयल – 10 सी०सी०
बनाने की विधि :-
तीनों चीजें एक जगह मिलाकर अच्छी तरह हिलायें, लगभग 1 सप्ताह तक इसे बोतल में बन्द रखें और फिर आवश्यकतानुसार साइज की शीशियों में पैक कर लें I
नोट :-
रात को सोते समय इस तेल को हाथ – पैरों तथा चेहरे की त्वचा पर हल्का – सा चुपड़ लेने से, इसकी गन्ध के कारण मच्छर पास नहीं आते I