मच्छरों से बचने वाली ‘वैसलीन’ बनाने की विधि जाने
रात को सोते समय हाथ – पैर तथा मुख की त्वचा और उन अंगों पर जोकि कपड़े से बाहर रहते हैं और जहाँ मच्छर अधिक कटते हैं, अगर इस वैसलीन को क्रीम की तरह लगाया जाय तो इसकी गन्ध से मच्छर पास नहीं आते I इस प्रकार की वैसलीन का एक अच्छा फार्मूला यह है :-
- सफेद वैसलीन (बी०पी० क्वालिटी की) – 250 ग्राम
- पैराफिन मोम – 350 ग्राम
- सिट्रोनिला आयल – 10 सी०सी०
बनाने की विधि :-
- एक साफ बर्तन में वैसलीन तथा मोम डालकर धीमी आँच पर पिघला लें I जब ये दोनों पिघलकर पूरी तरह परस्पर मिल चुकें तो बर्तन को आँच से नीचे उतार लें या आँच बुझा दें और इस बर्तन में पड़े मिश्रण को थोड़ा ठण्डा होने दें I इसके बाद इसमें सुगन्ध के लिए ‘सिट्रोनिला आयल’ तथा बर्गमोट आयल मिला लें I मच्छरों से बचने वाली वैसलीन तैयार है I इसे आवश्यकतानुसार साइज की चौड़े मुँह वाली शीशियों में पैक कर लें I इस सम्बन्ध में यह बात ध्यान रखने की है कि वैसलीन के इस मिश्रण को पिघली अवस्था में ही शीशियों आदि में पैक करना चाहिए, क्योंकि द्रव अवस्था में यह अधिक आसानी तथा अधिक बढ़िया ढंग से शीशी इत्यादि में पैक की जा सकती है I ठण्डी होने पर यह शीशी में अर्द्ध – जमी हुई स्थिति में हो जाती है I
नोट :-
यदि इसे रंगीन बनाना चाहें तो वैसलीन इत्यादि पिछला चुकने के बाद इसमें 0.5 प्रतिशत या इससे कुछ कम अधिक मात्रा में अपनी पसंद का ‘वैसलीन रंग’ (Waxoline colour) भी मिला सकते हैं I इस वर्ग के रंग पिघले हुए मोम में आसानी से घुल जाते हैं I