बादाम ठण्डाई–पाउडर बनायें
यह गर्मी में मस्तिष्क को ठण्डक तरावट देने वाला पौष्टिक सुपाच्य पेय है I
सामग्री :-
- सौंफ – 1000 ग्राम
- काली मिर्च – 300 ग्राम
- लाल गुलाब की सूखी पंखुड़ियाँ – 1000 ग्राम
- तरबूज मंगी (तरबूज के छिले हुए बीज) – 200 ग्राम
- बादाम गिरी – 300 ग्राम
- छोटी इलायची – 10 ग्राम
बनाने की विधि :-
सौंफ, कालीमिर्च, गुलाब की पंखुड़ियाँ, छोटी इलायची को अलग – अलग बारीक पीसकर छान लें I बादाम व तरबूज की मेंगी को भी खूब अच्छी तरह बारीक पीस लें I उपरोक्त दोनों मिश्रणों को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके आवश्यकतानुसार पैक कर लें I
प्रयोग विधि :-
पानी और दूध का (4:1 के अनुपात में) आवश्यकतानुसार चीनी घोल कर शर्बत बना लें I इस शर्बत में प्रति गिलास (लगभग 400 ग्राम) 1 या 1.5 चम्मच उपरोक्त पाउडर मिला कर ठंडाई बनाकर प्रयोग करें I