पेस्ट रूप में सैम्पू बनाने का तरीका को जानकर आप पेस्ट रूप में सैम्पू बनायें
इस फार्मूले के अनुसार बनाया गया सैम्पू तरल रूप में नहीं क्रीमकी तरह पर्याप्त गाढ़ा होता है और क्रीम के समान ही चौड़े मुँह की शीशियों में पैक किया जाता है I फार्मूला इस प्रकार है :-
- 50% का सोडियम फैटी अल्कोहल सल्फेट पेस्ट – 25 ग्राम
- कोकोनट मोनो इथेनालामाइड – 2 किलोग्राम
- सामान्य नमक – 1 किलोग्राम
- गोंद – 1 किलोग्राम
- चिलेटिंग एजेंट – 250 ग्राम
- ताजा पानी – 70 लीटर
- रंग व सुगंध – आवश्यकतानुसार
5 से 7 लीटर पानी में गोंद डालकर 10-12 घंटे भींगने दीजिये जिससे यह अच्छी तरह फूल जाए. गोंद को पानी में अच्छी तरह मसलकर घोलने के बाद इसे छान लीजिये जिससे कोई तिनका आदि हो हो निकल जाए . नमक को भी 4-5 लीटर पानी में घोलकर छान लीजिये अंत में सभी रचक एक जगह मिलाकर घोट लीजिए, सैम्पू तैयार है I