आप नहाने का हर्बल साबुन इस विधि द्वारा बना कर खुद इसका प्रयोग कर सकते है और इन्हें बाजार में बेंच कर पैसे भी कमा सकते हैं |
सामग्री :-
- मुल्ल्तानी मिट्टी – 1 किलो ग्राम
- आँवला (सुखा) – 100 ग्राम
- नीम की हरी पतियाँ – 100 ग्राम
- दही का मट्ठा – 250 ग्राम
- रीठा – 50 ग्राम
- निम्बू का रस – 100 ग्राम
- हल्दी – 25 ग्राम
- सुगंध व रंग – इच्छानुसार
उपकरण :–
- इमामदस्ता (ऊखल)
- चलनी
- साबुन का साँचा
बनाने की विधि :-
- मुल्तानी मिट्टी को इमाम्दास्ते में बारीक कूटकर छान ले I
- 100 ग्राम नीम की पति को 500 ग्राम पानी में उबल कर छान लें ताकि लगभग 400 ग्राम पानी प्राप्त हो जाय | 100 ग्राम आँवले को तैयारा नीम के पानी में 12 घंटा भिगो कर रख दे | तत्पश्चात अच्छी तरह मथकर तथा छानकर आँवला पानी तैयार करें I
- 50 ग्राम रीठा को 100 ग्राम पानी 12 घंटा भिगोकर रख दे | अच्छी तरह मथकर तथा छानकर रीठा झाग पानी तैयार करें |
- आँवला के पानी, रीठा झाग पानी को एक जगह मिला दें | इस घोल में मट्टा (अच्छी) तरह मथी हुई दही) तथा हल्दी को डालकर अच्छी तरह मिला दें |
- तैयार घोल को मुल्तानी मिट्टी के साथ गुंथकर रख दें | 4-5 घंटें बाद मिट्टी में 100 ग्राम नींबू का रस तथा रूचि के अनुसार सुगंधी डालकर पुनः अच्छी तरह गुँथाई करें |
- उपरोक्त तैयार सामग्री साँचे में डालकर अथवा हाथ से साबुन की टिक्की का आकार देकर छांया अथवा बहुत हलकी धूप में सुखाएं I पूरी तरह सुखाने में मौसम के अनुसार 3 से 6 दिन तक लग जाता है I
- अच्छी तरह सुख जाने पर पैकिंग करें I
इस साबुन का उपयोग स्वास्थ्य की दृष्टी से बहुत लाभकारी है I