आप टमाटर का अचार बनाने की विधि के बारे में जाने
आवश्यक सामग्री :-
- टमाटर – 1 किलो
- लाल मिर्च – 5 ग्राम
- नमक – 75 ग्राम
- जीरा – 10 ग्राम
- हल्दी – 5 ग्राम
- मेथी – 15 ग्राम
- राई – 100 ग्राम
- लहसून – 30 ग्राम
- अदरख – 100 ग्राम
- हरी मिर्च – 50 ग्राम
- मीठे निम् का पती – 20 ग्राम
- सिरका – 500 ग्राम
- सरसों तेल – 250 ग्राम
बनाने की विधि :-
- अच्छी तरह पके हुए सख्त तथा गुदेदार टमाटर लेकर धो लीजिए |
- एक भगोने में पानी को उबलने के लिए रख दीजिए | टमाटरों को एक बारीक कपड़े में लपेटकर एक मिनट के लिए उबलते पानी में डाल दीजिए तथा बाहर निकाल कर तुरंत ठण्डे पानी में डाल दीजिए | ऐसा करने से टमाटर का छिलका फट जाएगा तथा आसानी से हाथ से उतर जाएगा |
- लहसून, अदरख तथा हरी मिर्च को टुकड़े में काट लीजिए अन्य मसालों को पीस लीजिए |
- एक भगोने में थोड़ा सा तेल लेकर गरम कर लें | लहसून, अदरख तथा हरी मिर्च को तेल में भून लीजिए | टमाटर को भी टुकड़े में काटकर उसमें डाल दें | 2 – 3 मिनट तक पकाने के बाद सब मसाले उसमें डालकर अच्छी तरह इसमें मिला दीजिए तथा भगोने को आग से उतारकर अचार को ठण्डा कर लें |
- अब इसमें सिरका तथा तेल डालकर अच्छी तरह उसमें मिला दीजिए तथा भगोने को आग से उतार कर अचार को ठण्डा कर दें |