इस विधि के अनुकूल चिकनाई के दाग-धब्बे दूर करने वाला लोशन बनायें
सामग्री :-
- कार्बन ट्रेटा-क्लोराइड – 150 सी०सी०
- टोल्युईन – 100 सी०सी०
- इण्डस्ट्रियल अल्कोहल – 60 सी०सी०
- ब्युटाइल एसीटेट – 175 सी०सी०
बनाने की विधि :-
फार्मूला में बताये गये चरों रचक एक जगह एक मिलाकर अच्छी तरह हिलायें और इनके मिश्रण घोल को ‘एयर टाइट’ ढक्कनवाले बर्तन में बन्द रखें I इस अवधि में इसे प्रतिदिन एक –दो बार अच्छी तरह हिला दिया करें ताकि इसमें पड़े समस्त रचक आपस में और अच्छी तरह घुल – मिल जायँ I चिकनाई के दाग धब्बे दूर करने वाला लोशन तैयार है I इसे आवश्यकतानुसार साइज की शीशियों में पैक करके बेचें, इन शीशियों पर प्रयोग – विधि का लेबिन चिपका देना चाहिए I
प्रयोग विधि :-
कपड़े इत्यादि पर पड़ा जो चिकनाई का धब्बा दूर करना हो उसके ऊपर इस लोशन को ‘स्पंज’ की सहायता से लगा दें I यह लोशन उस स्थान पर लगी चिकनाई को घोल लेना और कुछ ही देर में वाष्प बनकर उड़ जायगा तथा धबा दूर हो जायगा I
चेतावनी :-
यह लोशन ‘ज्वलनशील’ है, अतः आग से दूर रखें I वाष्पशील होने के कारण खुला रहने पर उड़ जाता है, अतः प्रयोग में लाने के बाद शीशी का मुँह अच्छी प्रकार बन्द कर देना चाहिए I