आप गते का डिब्बा इस विधि द्वारा आसानी से अपने घरो में बना सकते हैं और इसे अपने नजदीकी बाजार में बेच कर पैसा भी कमासकते हैं |
सामग्री :–
- गता (पुट्ठा)
- सफेद एवं रंगीन कागज
- मैदा को लेई
उपकरण :–
- कार्नर कटर
- प्रेसिंग मशीन
- साईज के अनुसार लकड़ी का गुटका
- कैंची एवं ब्लेड
बनाने की विधि :–
- जिस साईज का डिब्बा बनाना है, पुराने डिब्बे से नापकर उसके अनुरूप गता एवं कागज की कटिंग किसी भी प्रिटिंग प्रेस से करा लें अथवा हाथ से कैंची की सहायता से कर लें |
- फिर कार्नर कटर से चारों कार्नर की कटिंग डिब्बे के साईज के अनुसार कर लें |
- तत्पश्चात साईज के अनुरूप लकड़ी के गुटका को रखकर प्रेस मशीन से चारों साईड प्रेस कर लें | छाया में सूखने के लिए रख दें |
नोट :–
छोटी कक्षाओं के विधालय के बच्चे इस कार्य को आसानी से शौक के साथ कर सकते हैं |