हम फेस पाउडर कैसे बनायें

हम फेस पाउडर कैसे बनायें? इस विधि से आप असानी से फेस पाउडर बना सकते हैं

एक उच्च स्तरीय फेस पाउडर, निचे दिये गये फार्मूले से तैयार किया जा सकता है :-

  1. कैल्शियम कार्बोनेट हल्का वाला –  100 ग्राम
  2. केओलीन –  150 ग्राम
  3. जिंक ऑक्साइड –  150 ग्राम
  4. जिंक स्टीरेट –  50 ग्राम
  5. मैग्नेशियम कार्बोनेट –  50 ग्राम
  6. टैल्क –  500 ग्राम
  7. सुगन्ध –  आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि :-

     फार्मूले में बनाये गये सारे रचक सुगन्ध के अतिरिक्त बहुत महीन पिसे हुए लें या इन्हें अपने यहां अत्यन्त महीन पाउडर के रूप में पीस लें I अच्छा हो कि इन पाउडरों के मिश्रण को 500 मैश वाली छलनी में से छान लें, ताकि इसमें कोई फुटकी या रोढ़ी न रहने पाये I

अब सुगन्ध को किसी ‘स्प्रे’ में भरकर इन पाउडरों के मिश्रण पर फुहारों के रूप में छिड़के और इस समय पाउडर मिश्रण को अच्छी तरह लौट – पौट करते रहें, ताकि सुगन्ध सारे पाउडर मिश्रण में अच्छी तरह तथा एक समान रूप से मिल सके I इसे आवश्यकतानुसार साईज के आकर्षक डिब्बों में पैक कर लें I पैक करते समय प्रत्येक डिब्बे म ऐ एक – एक पफ भी रख देना चाहिए, जिससे पाउडर को चेहरे की त्वचा पर लगाने में सुविधा रह सके I पैकिंग जितना आकर्षक होगा और पाउडर की सुगब्ध जितनी मोहक तथा टिकाऊ होगी, ग्राहक उसे उतना ही अधिक पसन्द करते हैं I

नोट :-

     (1) पाउडर मिश्रण में सुगन्ध मिश्रण मिलाते समय फुटकी सी बन जाती हैं – उन्हें छानकर अलग कर लेना चाहिए और फिर ग्राइंडिंग मशीन या पल्वराइजिंग – मशीन की सयाहता से महीन पाउडर के रूप में परिवर्तित करके समस्त पाउडर मिश्रण में मिला लेना चाहिए I

(2) अगर अधिक हल्के वजह वाला तथा देर तक त्वचा पर टिक सकने वाला ‘फेस पाउडर’ बनाना हो तो इसके फार्मूले में ‘केओलीन’ की मात्रा कम करके ‘कार्बोनेट्स’ की मात्रा कुछ बढ़ा लेनी चाहिए I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …