रंग बनाने वाली क्रीम

इस दिय हुए रंगबनाने वाली क्रीम के बारे में जाने

सामग्री :-

  1. स्टीरिक ऐसिड (ट्रिपिल प्रैसड) –  118 ग्राम
  2. लेनोलिन (निर्जलीय) –   30 ग्राम
  3. सुहागा (Borax)  –   30 ग्राम
  4. हाइड्रोजन – पर ऑक्साइड –   50 सी०सी०
  5. ग्लिसरीन –   100 सी०सी०
  6. डिस्टिल्ड वाटर –   700 सी०सी०
  7. स्नो कम्पाउंड सुगन्ध –   5 सी०सी०

बनाने की विधि :-

     ताम्र चीनी के किसी साफ बर्तन में डिस्टिल्ड वाटर, ग्लिसरीन तथा सुहागा डालकर अच्छी तरह हिलायें – चलायें, ताकि ये तीनों रचक आपस में अच्छी तरह घुल – मिल जाये I अब इस घोल के बर्तन को आग पर रखें और लगभग 85० सैंटीग्रेड तापक्रम तक गरम होने दें I इसके साथ ही एक अन्य बर्तन में स्टीरिक ऐसिड तथा लैनोलिन डालें और इसे भी धीमी आंच पर या भाप की सहायता से इतना गरम करें कि ये दोनों चीजें पिघल कर आपस में अच्छी तरह तथा समान रूप से मिल जायें और इसके मिश्रण का तापक्रम भी लगभग 85० सैंडीग्रेड हो जाय I इसके पश्चात् इसमें पहले बर्तन में तैयार रखा हुआ सुहागा तथा ग्लिसरीन का गरम घोल भी मिला दें तथा सारे मिश्रण को अच्छी तरह हिलायें – चलायें I जब सारा मिश्रण एकजान हो जाय तो बर्तन को आग से निचे उतार लें ओर इसमें पड़े माल को उस समय तक चलाते या फेंटते रहें जब तक कि यह ठण्डा होकर शहद की तरह गाढ़ा न हो जाय I अन्त में इसमें सुगन्ध मिलाकर क्रीम जैसी अवस्था में ही आवश्यकतानुसार साईज की शीशियों में पैककर लें I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …