बाम (सिर दर्द, जुखाम नाशक) की विधि

बाम (सिर दर्द, जुखाम नाशक) की विधि जो इस प्रकार है जिससे आप असानी से
(सिर दर्द, जुखाम नाशक) बाम बना सकते हैं |

सामग्री :-

  1. पेट्रोलियम जैली –    100 ग्राम
  2. पिपरमेंट –    21 ग्राम
  3. कपूर भीमसेनी –    1 ग्राम
  4. अजवायन फूल (थाईमोल) –    250 मि.ग्राम
  5. मेथाइल सेलिसिलेट –    13 मि.लीटर
  6. तारपीन तेल –    1 / 2 मि.लीटर

बनने की विधि :-

  1. पिपरमेंट कपूर एवं अजवायन सत को अलग – अलग खरल में बारीक पीसकर एक साथ मिलकर मिश्रण तैयार कर लें I
  2. एक बर्तन में तारपीन के तेल, निलगिरी के तेल तथा जायफल के तेल को एक साथ मिला लें I अब इसमें उपरोक्त मिश्रण को काँच की रॉड की सहायता से अच्छी तरह मिला लें I
  3. पैराफिन को किसी भी स्टील अथवा कर्निंग ग्लास के बर्तन में गर्म करें, पिघलने पर उसमें उपरोक्त मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएँ तथा जमने तक चम्मच या काँच की छड़ से हिला दें I तत्पश्चात डिब्बियों में भरकर पैक कर लें I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …