फर्नीचर की दरारें आदि बन्द करने वाली ‘पोटीन’ बनायें

आप फर्नीचर की दरारें आदि बन्द करने वाली ‘पोटीन’ बनायें

लकड़ी के सामान या फर्नीचर में सामान्यतः कालान्तर में दरारें पड़ जाती हैं I इन दरारों को बन्द करने के लिए नीचे दिये गये फार्मूले से तैयार की गई ‘पोटीन’ को सफलतापूर्वक काम में लाया जा सकता है I इससे दिवाली के छेद या छोटे गड्ढ़े अथवा दरार बन्द करने का भी काम लिया जा सकता है I

सामग्री :-

  1. प्लास्टर आफ पैरिस –     50 ग्राम
  2. सरेस (पाउडर) –     10 ग्राम

बनाने की विधि :-

     दोनों चीजें अच्छी तरह एक जगह मिला लें I इसे टिन के डिब्बों में पैक कर उस पर प्रोयोग विधि का लेविल चिपका दें I

प्रयोग विधि :-

     आवश्यकता के अनुसार यह पाउडर लेकर इसमें इतना पानी मिलाएँ जिससे कि यह मिश्रण गुंथें हुए आटे की तरह हो जाय I फिर इसे दरार या छेद अथवा गड्ढ़ों में भरकर ऊपर की सतह एकसार कर लें, फालतू पोटीन अलग कर दें I

चेतावनी :-

     ‘प्लास्टर आफ पैरिस’ नमी के प्रभाव से जमकर पत्थर की तरह हो जाता है I अतः इस पाउडर को नमी से बचाकर रखना चाहिए और एक बार में केवल उतना ही पाउडर गूंथना चाहिए जो उस समय काम आ जाय I अगर अधिक पाउडर में पानी मिलाया गया तो बचा हुआ मसाला फिर बेकार हो जाता है I

नोट :-

     यदि इस ‘पोटीन’ को रंगीन बनाना चाहें, तो इसमें अपनी आवश्यकतानुसार खनिज रंग भी उचित मात्रा में मिला सकते हैं I

Check Also

फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने

इस फेस कोल्ड क्रीम की विधि से फेस कोल्ड क्रीम के बारे जाने और इसे …